October 6, 2024

विरोध : प्रबंधन कर रहा था रास्ता बंद करने प्रयास


कोरबा । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एचटीपीएस दर्री प्रबंधन द्वारा अपने आवासीय परिसर के भीतर से जाने वाले वर्षों पुराने एकमात्र आम रास्ते को मिट्टी डंप करके बाधित कर रखा था ।आम रास्ते को बाधित किये जाने से आसपास के ग्रामवासियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा था ।कोरोना संक्रमण की आड़ लेकर एचटीपीएस दर्री प्रबंधन आम रास्ते को हमेशा के लिए बंद करने की फिराक में था जिसकी भनक लगते ही आसपास के रहवासियों ने मौके पर जाकर मिट्टी के ढेर को हटाकर बंद पड़े रास्ते को पुनः आवागमन के लिए खोल दिया ।ग़ौरतलब है कि विगत 10 से12 वर्ष पहले भी एचटीपीएस दर्री प्रबंधन ने इसी तरह से आम रास्ते को स्थायी रूप से बंद करने का प्रयास किया था ।लेकिन स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बाद प्रबंधन को पीछे हटना पड़ा था । पुनः कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के बहाने से एकमात्र आम रास्ते को बाधित करने का प्रबंधन द्वारा किया जा रहा प्रयास स्थानीय रहवासियों को बर्दास्त नही हुआ और आम लोगों ने मिट्टी हटाकर रास्ता खोल दिया । प्रबंधन को अपने इस  फैसले पर गम्भीरता से विचार करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो।

Spread the word