अवैध परिवहन कर लाए जा रहे थे 29 मजदूर, 2 चालकों पर जुर्म दर्ज
Korba. ट्रक क्रमांक सीजी-12एएस-3051 का चालक बिरकेश तिवारी पिता जगमोहन तिवारी 32 वर्ष निवासी शांतिनगर दीपका बुधवार की रात करीब 4 बजे बलौदा की ओर से ट्रक लेकर आ रहा था जिसे हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत सरईसिंगार बेरियर पर सीएएफ आरक्षक के साथ हरदीबाजार चौकी में पदस्थ आरक्षक राजेन्द्र खूंटे के द्वारा रोका गया। वाहन की तलाशी में 12 मजदूर सवार मिले, जिन्हें चालक ने रायपुर से बिठाकर लाना बताया। इसी तरह 6 मई को सुबह 8 बजे बलौदा की ओर से आ रही एक अन्य ट्रेलर क्रमांक सीजी-12एस-1932 को सरईसिंगार बेरियर पर रूकवाकर जांच-पड़ताल में ट्रेलर-ट्राली के भीतर 17 लोगों को परिवहन करना पाया गया। वाहन चालक गंगा प्रसाद पिता भागवत प्रसाद पाल 21 वर्ष निवासी बांकीमोंगरा के द्वारा सिलतरा रायपुर के एसके पावर प्लांट में कोयला छोड़कर वापस आते समय सीपत के पास से उपरोक्त 17 मजदूरों को बिठाकर लाना बताया गया। ये सभी मजदूर पलामू गढ़वा झारखंड के रहने वाले है जो हैदराबाद तेलंगाना में मजदूरी काम करते थे। इन दोनों मामलों में ट्रक चालक बिरकेश तिवारी व गंगा प्रसाद पाल के विरूद्ध पृथक-पृथक धारा 188, 269, 270 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।