December 23, 2024

1800 लोगों को भोजन, 456 को राशन सामग्री

कोरबा। लाकडाउन के 45वें दिन भी आज जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराने एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से बने हुए भोजन का वितरण कराने में निगम का अमला आज भी डटा रहा। आज 1800 लोगों को बना हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया, तो वहीं दूसरी ओर 456 व्यक्तियों को राशन सामग्री से युक्त किट जरूरतमंदों को नि:शुल्क प्रदान किए गए। स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा बना हुआ भोजन उपलब्ध कराने में दिए जा रहे निरंतर सहयोग के लिए प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद ने उनका धन्यवाद किया है। वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा बचाव, नियंत्रण व सहायता कार्यो पर निरंतर नजर रखी जा रही है।

Spread the word