November 24, 2024

शिक्षकों का अब जल्द बनेगा प्रान, सहायक संचालकों को जिम्मेदारी

कोरबा। नगरीय निकाय के शिक्षकों के प्रान का मुद्दा सामने आने और विभागीय लापरवाही उजागर होने के बाद राज्य कार्यालय ने अब अपने सहायक संचालकों को संभागवार इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। जिम्मेदारी दी गई है कि वह उन तमाम शिक्षकों की जानकारी जुटाकर उनके दस्तावेज पूर्ण कराकर और प्रान नंबर आबंटित करा कर उच्च कार्यालय को 27 मई तक अवगत कराएं इसके लिए बकायदा टाइम लिमिट में काम संपन्न कराने के लिए आदेश जारी हो गया है। गौरतलब है कि शिक्षकों के संगठन संविलियन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे ने नगरीय प्रशासन विभाग के उच्च अधिकारियों और अपर संचालक सौमिल रंजन चौबे से अपनी समस्याओं पर संज्ञान लेने के लिए निवेदन किया था और उन समस्त शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराई थी जिनका प्रान नंबर कई वर्षों तक सेवा करने के बावजूद आज पर्यंत नहीं बना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर संचालक द्वारा पत्र जारी कर स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगाई गई और उसके बाद अब विभाग के सहायक संचालक पद पर आसीन बड़े अधिकारियों को इस काम को पूर्ण करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी सहायक संचालक आरडी मेहरा, रायपुर संभाग जयप्रकाश साहू, दुर्ग संभाग रत्नेश पैकरा, सरगुजा संभाग अंजू चंदनिहा और बस्तर संभाग की जिम्मेदारी ताम्रध्वज साहू को दी गई है। विभाग ने कहा है कि यह प्रान नंबर आबंटन का कार्य पूर्ण करा कर 27 मई तक विभाग के समक्ष इसकी जानकारी प्रस्तुत करेंगे।

Spread the word