November 24, 2024

कोरबा 4 जुलाई। पावर हाउस रोड कोरबा स्थित एक निजी चिकित्सक डॉ अशोक माखीजा ने 800 से 1200 रुपये तक लेकर कोरोना वेक्सीन लगाया है। इसकी शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने शख्त कदम उठाते हुए क्लिनिक को सील कर दिया है। वही डॉ की DMF से छुट्टी कर दी गयी है।

बताते चलें कि कोरबा में कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी करने वाले डॉ.अशोक माखिजा की कलेक्टर ने डीएमएफ से छुट्टी कर दी है। कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने 24 घंटे के भीतर ही मामले की जांच के बाद दोषी डॉक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, ये संकेत दे दिये है कि स्वास्थ के क्षेत्र में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी। इसकी जानकारी सामने आने के बाद कलेक्टर रानू साहू ने इस पूरे मामले में गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वैक्सीन की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की बात कही थी, और पूरे प्रकरण की जांच का जिम्मा एसडीएम सुनील नायक को सौंपा गया था। कलेक्टर के आदेशानुसार एसडीएम सुनील नायक शनिवार की सुबह से सीएमएचओं कार्यालय में डेरा डालकर दोषी डॉक्टर अशोक माखीजा सहित स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार लोगो का बयान दर्ज किया गया था। देर शाम एसडीएम ने जांच रिपोर्ट कलेक्टर रानू साहू के समक्ष प्रस्तुत कर दिया था। जिस पर कलेक्टर रानू साहू ने आज रविवार को छुटटी के दिन ही दोषी डॉक्टर अशोक माखीजा की डीएमएफ से सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया। कलेक्टर रानू साहू ने चर्चा में बताया कि वैक्सीन की कालाबाजारी करने वाले डॉ.अशोक माखीजा की सेवा समाप्त कर दी गयी है। वही डॉ.माखीजा बगैर लाईसेंस के ही प्राईवेट क्लीनिक का संचालन कर रहे थे, जिसे तत्काल प्रभाव से बंद कराने का आदेश दिया गया है।

Spread the word