December 23, 2024

दमदार आईपीएस उदय किरण ने नारायणपुर में पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया

नारायणपुर। छत्त्तीसगढ़ के दमदार आईपीएस उदय किरण ने नारायणपुर में पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया।

सुर्खियों मे बने रहने वाले के उदय किरण को भूपेश सरकार में कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और दन्तेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पद मिला। अब जाकर स्वतंत्र प्रभार नारायणपुर पुलिस अधीक्षक का मिला है।

याद रहे कि उदय किरण ने गरीबी मे रहकर पढ़ाई की और आईपीएस बन कर छत्तीसगढ़ कैडर मे तैनात हुए। कहा ये भी जाता है कि अपनी ईमानदारी की वजह से ये कहीं भी ज्यादा दिन नही टिकते। बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद की जनता की माने तो ये सच्चे और ईमानदार पुलिस ऑफिसर है। वहीं नेताओ ओर अपराधियों की मानें तो बेहद खतरनाक हैं, पर सरकार उदय किरण को नक्सलियों के बीच उतार कर कहीं न कही अपनी छवि सुधारना जरूर चाहती है। जरूर नक्सली गतिविधियों को ध्यान मे रखकर उदय किरण को योग्य माना गया है। वही बात करे कार्यपद्धति की तो पता चलता है कि वे अपने स्वभाव मे अपराधियों के प्रति किसी प्रकार की नरमी नही लाते जिस वजह से इनका विरोध समय समय पर देखा गया है। वे एक दमदार आईपीएस के नाम से जाने जाते है। बस्तर के लोगो को एक अच्छा अफसर मिला है। इनके आने से नक्सलियों में ख़ौफ़ तो जरूर दिखेगा।

Spread the word