November 27, 2024

एनएच-149 बी के प्रथम फेस का मुआवजा भुगतान जारी ,16 गांव के 1115 प्रभावित किसानों के लिए 73.70 करोड़ जारी


कोरबा। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149-बी-चाम्पा-कोरबा-छुरी-कटघोरा मार्ग के चौड़ीकरण के प्रथम फेस सरईपाली से उरगा तक के प्रभावित तहसील करतला के 13 गांव एवं कोरबा तहसील के 3 गांवों के प्रभावित 1115 किसानों को मुआवजा राशि का वितरण किया गया है। उक्त प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा राशि 73 करोड़ 70 लाख 51 हजार 517 रुपए निर्धारित कर 11 जनवरी 2019 को अवार्ड पारित किया जाकर एनएचएआई से राशि की मांग की गई थी। एनएचएआई के द्वारा पारित अवार्ड राशि उपलब्ध कराए जाने पर प्रभावित किसानों को मुआवजा भुगतान की कार्यवाही जारी है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भू-अर्जन अधिकारी, कोरबा सुनील कुमार नायक ने बताया कि ग्राम सरईपाली के 12, देवलापाठ के 10, फरसवानी के 98, जमनीपाली के 80, पचपेड़ी के 34, ग्राम कोथारी के 99, ग्राम बंजारी के 48 प्रभावित किसानों को अलग-अलग तिथियों में कोटवार, हल्का पटवारी के माध्यम से सूचित कर मुआवजा भुगतान किया गया। इसी प्रकार 9 जून को ग्राम नवापारा के 41, नवलपुर के 9, 10 जून को ग्राम खरहरी के 34, 11 से 15 जून तक ग्राम पुरैना के 219, 16 व 17 जून को बरपाली के 89, 18 व 19 जून को सरगबुंदिया के 112, 20 जून को पहंदा के 49 तथा 22 जून को ग्राम पताढ़ी के 60 प्रभावित किसानों को मुआवजा भुगतान करने कोटवार व पटवारी के जरिए सूचित कर आहुत किया गया है। कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुआवजा भुगतान की कार्यवाही जारी है एवं प्रभावित किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है।

Spread the word