October 4, 2024

सरकारी वैक्सीन बेचने वाले चिकित्सक पर दर्ज हो अपराधः सिन्हा

कोरबा 9 जुलाई। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने कोरबा कलेक्टर, कोतवाली थाना प्रभारी व जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा को एक पत्र लिखकर पिछले दिनों शासकीय स्वास्थ्य केंद्र कोरबा शहर में खनिज न्यास मद से पदस्थ डॉक्टर अशोक मखीजा द्वारा अपने निजी क्लिनिक में गरीबों के लिए शासकीय वैक्सीन को बिना अनुमति के अपने निजी चिकित्सालय में 600 से लेकर 5000 तक राशि प्राप्त कर वैक्सीन लगाया करता था जिसके फलस्वरूप जिला कलेक्टर को जानकारी मिलने पर डॉक्टर मखीजा को उनके पद से बर्खास्त तथा उनके निजी अवैध क्लीनिक को सील कर अनुविभागीय अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जांच प्रतिवेदन में डॉ मखीजा ने वैक्सीन लगाना तो स्वीकार कर लिया लेकिन वैक्सीन कहां से लाया गया था इसकी जानकारी नहीं दे रहे हैं ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर मखीजा के विरुद्ध अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाई गई है जिससे पता चल सके कि आखिर वैक्सीन की हेरा-फेरी कौन और कहां से हो रही थी।

सिन्हा ने आगे बताया कि कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक तथा कोतवाली थाना प्रभारी को डॉक्टर मखीजा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सूक्ष्म जांच करने की मांग की है। जांच की बिंदुओं को उठाते हुए सिन्हा ने लिखा है कि डॉक्टर मखीजा किसके अनुमति से तथा कहां से वैक्सीन अपने निजी क्लीनिक में विक्रय कर रहे थे क्या वह वैक्सीन नकली था या असली तथा शासकीय टीका केंद्रों में प्रतिदिन वैक्सीन की उपलब्धता वितरण तथा अनुपयोगी वैक्सीन का लेखा-जोखा रहता है फिर डॉक्टर मखीजा के पास वैक्सीन कहां से आया किनके माध्यम से आया यह जांच का विषय है। साथ ही साथ डॉ माखीजा के अतिरिक्त अन्य निजी अस्पतालों तथा संस्थाओं द्वारा गैर कानूनी ढंग से वैक्सीन का हेरा फेरी या विक्रय हो रहा था या नहीं यह सूक्ष्म जांच का विषय है और यह तभी संभव है जब डॉक्टर मखीजा के विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत तथा हेरा फेरी कर शासकीय वैक्सीन विक्रय करने का आरोप से संबंधित विधिक धाराओं के तहत तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर डॉक्टर मखीजा की गिरफ्तारी आवश्यक है तभी वैक्सीन हेरा-फेरी की सही जांच हो सकेगी तथा इस जांच में बहुत बड़े रैकेट का भी खुलासा हो सकता है।

Spread the word