December 23, 2024

पदोन्नति की मांग को लेकर टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

कोरबा 9 जुलाई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर चरणबद्ध चलाए जा रहे ज्ञापन कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय अभियान के तहत ब्लाक अध्यक्ष महाबीर प्रसाद चंद्रा की अगुवाई में पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा ज्ञापन सौंपा गया।

पाली कार्यालय में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के नाम पर एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नाति प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नाति का आदेश करने, शिक्षाकर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है। इसलिए पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नाति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जाए, पदोन्नाति सभी विभाग में जारी है। प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है। शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है। इसलिए एलबी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव पूर्व सेवा के आधार पर पदोन्नाति किया जाए, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षक की सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जाए। जन घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली का उल्लेख होने पर एनपीएस के स्थान पर ओपीएस पुरानी पेंशन योजना लागू करने की कार्रवाई की जाए, आदि मांग रखी गई है। ब्लाक अध्यक्ष महाबीर प्रसाद चंद्रा, कोषाध्यक्ष नारायण देवांगन एसचिव मनीष शिंदे, जिला पदाधिकारी सुनील जायसवाल, रामकुमार पटेल इस दौरान उपस्थित रहे।

Spread the word