November 21, 2024

किराया वृद्धि सहित दस मांगो को लेकर यात्री बसों के थमे पहिए

कोरबा 13 जुलाई। प्रदेश यातायात महासंघ के आह्वान पर प्रदेशव्यापी किराया वृद्धि समेत 10 मांगों को लेकर किये गए विरोध आंदोलन के तीसरे चरण में आज यात्री बसों के पहिए कोरबा में भी थमे रहे। जिसके कारण हजारों यात्रियों को आवागमन के लिए असुविधा देखने को मिली। यहां तक कि जिन लोगों को बसों से 13 जुलाई को आवागमन सुविधा बंद किये जाने की जानकारी नहीं थी और वे बस स्टैंड पहुंच गए थे, फिर वापस मायूस होकर अपने.अपने घर लौट गए। आज के कोरबा में इस बंद के दौरान नया बस स्टैंड परिसर में दर्जनों बसें खड़ी रही। कोरबा यातायात महासंघ के जिलाध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अनिल नायडू, सचिव सलीम मेमन, कोषाध्यक्ष धीरू जोगी, सुशील गर्ग, काजू थापा, संतोष राव, अनिल थान, बजरंग राव, रामप्यारे यादव, देवप्रसाद जांगड़े, संतोष धीवर, बल्लू सागर, बलराम बघेल आदि इस शामिल रहे।

Spread the word