यातायात व्यवस्था को सुधारने पुलिस अधीक्षक ने दिखाई गंभीरता
कोरबा 14 जुलाई। जिले में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने गंभीरता दिखाई है। उन्होंने इसके लिए शासन द्वारा पदस्थ यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार को आवश्यक निर्देश व आदेश जारी किए हैं।
एसपी ने कहा है कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, आवागमन को सुचारू रूप से संपादित कराने हेतु शासन की ओर से शिवचरण सिंह परिहार की नियुक्ति उप पुलिस अधीक्षक, यातायात कोरबा के रूप में की गई है। जिला कोरबा के शहरी इलाकों में जैसे टीपी नगर, सुनालिया चौक, बुधवारी चौक, घण्टाघर चौक, सुभाष चौक, कोसाबाड़ी चौक, महाराणा प्रताप चौक, सीएसईबी चौक, नया एवं पुराना बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, गौमाता चौक, सीतामणी चौक, सर्वमंगला चौक आदि जगहों पर यातायात का अधिक दबाव रहता है, जिसके कारण दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है।