November 22, 2024

ग्राम खोडरी में हाथियों ने उत्पात मचाते तोड़े तीन मकान

कोरबा 15 जुलाई। जिले के पसान रेंज व पड़ोसी गौरेला. पेंड्रा जिले के मरवाही रेंज की सरहद पर हाथियों का दल भटक रहा है। बीती रात गज दल ने पसान रेंज अंतर्गत ग्राम खोडरी में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया और वहां तीन ग्रामीणों के मकान ढहाने के साथ ही कुछ किसानों की फसल भी रौंद दी।

खोडरी में हाथियों के दल द्वारा उत्पात मचाये जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई की। वन अमले द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियां का दल मरवाही के जंगल की ओर रूख किया। आज सुबह इस दल को यहां देखा गया। हाथियों के उतपात से खोडरी के ग्रामीण काफी हलाकान रहे और डर के मारे रतजगा करते रहे। खोडरी में घर तोडऩे के बाद हाथी वहां रखे अनाज भी खा गए। इलाके में हाथियों ने खेत में लगे धान के थरहे व फसल को भी रौंद दिया है। क्षेत्र में हाथियों का दल भटक रहा है। डिप्टी रेंजर शिवशंकर तिवारी ने बताया कि विभागीय कर्मचारी हाथियों की निगरानी में लगे हुए है। क्षेत्र में वन विभाग द्वारा मुनादी करा दी गई है। ग्रामीणों को हाथियों के पास नहीं जाने के लिए समझाइश दी गई है। क्षेत्र में भटक रहे हाथी घरों एवं फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है।

Spread the word