December 23, 2024

जल्द भेजे भू-अर्जन से संबंधित मामलों कोः एसडीएम

कोरबा 15 जुलाई। कटघोरा एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी ने राजस्व कार्यालय सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और शासकीय कार्यों की समीक्षा की। इसमें जोर दिया गया कि भू.अर्जन से संबंधित मामलों को शीघ्रता से भेजा जाए ताकि उनका निराकरण किया जाना संभव हो सके।

तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को इसके लिए निर्देश दिए गए है। लंबित मुआवजा प्रकरणों की जानकारी भी भेजने को कहा गया है। इसी के साथ समय पर किसानों को खाद और बीज उपलब्ध कराने के साथ विकास से संबंधित योजनाओं को किसानों से जोडऩे की बात कही। प्रशासन ने आरबीसी 6-4 प्रकरणों से संबंधित निर्देशों को प्राथमिकता देते हुए आवेदनों को समय सीमा में निराकृत करने को भी कहा। यह भी कहा कि डीएम की अगुवाई में होने वाली बैठक और वहां दिए जाने वाले निर्देशों का गंभीरतापूर्वक परिपालन किया जाए।

Spread the word