November 22, 2024

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने ली थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक

जिले में अपराध की रोकथाम नियंत्रण और कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने दिए सख्त और आवश्यक निर्देश

गुंडा, बदमाशों, असामाजिक तत्वों और अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ दिये सख्त कार्यवाही के निर्देश

कोरबा 15 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर, नव पदोन्नत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, खोमन सिन्हा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आज जिला पुलिस कोरबा के सभी थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारियों का अपराध समीक्षा बैठक लेकर समस्त प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश प्रदान किये, जिसमे उन्होंने जिले में अपराध के रोकथाम, नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाये रखने थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों, गुंडा, बदमाशों, असामाजिक तत्वों और तश्करों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये। जिले में आर्थिक अपराध में लिप्त जुवाड़ियों, सटोरियों और जुवा खिलाने वाले मुख्य गिरोहों, चोरियों को अन्जाम देने वाले संगठित असंगति और आदतन चोरों, साइबर अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु सभी प्रभारियों को निर्देशित किये।

कोरबा औद्योगिक जिला होने के कारण बाहरी लोगों का निरंतर आना जाना लगा रहता है अतः प्रत्येक थाना प्रभारियों को बीट सिस्टम को दुरस्त रखकर निरंतर अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और विधि विरुद्ध आचरण करने वाले पर कार्यवाही करने निर्देशित किये।वर्तमान में साइबर अपराध की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सायबर जागरूकता बढ़ाने और सायबर अपराध की सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र सतर्कता और सक्रियता के साथ अपराधियों को पकड़ने की दिशा निर्देश प्रदान किये। आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उसका अविलंब निपटारा करने और विधि सम्मत कार्यवाही कर उसका शीघ्र निकाल करने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए।

महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों और वरिष्ठजन के किसी भी प्रकार की शिकायत पर विशेष संवेदनशीलता दिखाते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनके जांच शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारियों को पूर्ण निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्वक कार्यवाही करते हुए जनता के मध्य अव्वल दर्जे का अनुशासन और आचरण रखते हुए जनता का विश्वास अर्जित करने और पुलिस की छवि को बेहतर से बेहतर बनाये रखने निर्देशित किये।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित समस्त, थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र और यातायात के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the word