December 23, 2024

कोरबा जिले की सभी बैंकों के प्रबंधकों की पुलिस ने ली मीटिंग

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने कोरबा के बैंको की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए

आम जनता के बैंकिंग फ्रॉड ठगी होने पर तत्काल रूपए वापस करवाने के निर्देश

साइबर अपराध की रोकथाम हेतु अपने ग्राहकों को जागरूक करने के निर्देश

कोरबा 15 जुलाई। पुलिस अधीक्षक कोरबा, भोजराम पटेल के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के नेतृत्व में एवं सायबर सेल के स्टाॅफ द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैं कान्फ्रेंस किया गया कोरबा जिले के सभी बैंक प्रबंधको की बैंक की सुरक्षा व्यवस्था जैसे- सीसीटीवी कैमरा/बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड/आनॅलाईन बैंकिंग फ्राॅड के संबंध मे मीटिंग ली गई है। जिसमे जिले के समस्त बैंको के प्रबंधक उपस्थित हुए।

मीटिंग के दौरान बैंको की सुरक्षा व्यवस्था जैसे- सभी बैंको की सुरक्षा हेतु गार्डो की तैनाती जहा गार्ड की कमी वहा गार्ड बढ़ाने की हिदायत दी गई, तथा बैंकों मे अलार्म सिस्टम, सीसीटीव्ही कैमरा दुरस्त कराने एवं कैमरो की संख्या अधिक करने को कहा गया। साथ ही सायबर सेल में आम नागरिकों द्वारा साईबर ठगी होने पर ग्राहकों का रूपए वापस कराने के लिए बैंक प्रबंधों से 24 घंटो के अंदर कस्टमर का पैसा बैंको के माध्यम से वापस कराने मे होने वाली दिक्कतों से बैक प्रबंधन को अवगत कराया गया। बैंक मैनेजर ने युपीआई, पोस, आई एम पी एस, योनो,इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी तत्काल देने एवं कस्टमर का पैसा वापस करवाने* *मे सहयोग करने । सभी बैंको को बैंक की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। मीटिग के दौरान बैंकों को अपने ग्राहकों को होने वाली साईबर ठगी- एटीम कार्ड डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैकिंग, मोबाईल बैकिंग को किस तरह सुरक्षित इस्तेमाल करना चाहिए के संबंध मे लोगों को जागरूक करने को कहा गया। बैंक प्रबंधकों की मीटिंग मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, सायबर सेल से एएसआई दुर्गेश राठौर, आर0 विरकेश्वर प्रताप सिंह एवं समस्त बैंको के बैंक प्रबंधक श्री रूपेश कुमार बैंक आफॅ बड़ौदा, टीपी नगर, रमन कुमार बैंक आफ बडौदा निहारीका ब्राॅच, सुरेया कुमार आईसीआईसीआई टीपीनगर, हेमंत कुमार एसबीआई रामपुर आईटीआई ब्राॅच, सुनील बारला इंडियन बैंक टीपी नगर ब्राॅच, इिलीप कुमार आईडीबीआई बैंक , रवि आनंद बैंक आफ महारास्ट्रा निहारीका ब्राॅच, अभिषेक शर्मा यूको बैंक टीपीनगर ब्राॅच, अमर कुमार यादव यूको बैंक, सीबा देहरी पंजाब एण्ड सिंध बैक, शैलेनद्र झा पंजाब नेशनल बैंक टीपीनगर ब्राॅच, सफिर अहमद पंजाब नेशनल बैंक निहारीका ब्राॅच, जगदीश पंजाब नेशनल बैंक रजगामार ब्राॅच, केशव कामत एसबीआई एचटीपीएस कोरबा ब्रांच, राजेश जयसवाल एसबीआई मेन ब्रांच कोरबा, क्षितिज कुमार *एसबीआई एम.पी. नगर ब्रांच, बी. चंद्रशेखर पाली ब्रांच, गुजन कुमार इंडियल ओवरसिस बैंक कोरबा ब्रांच, आलोक कुमार एयू स्माल फाईनेश बैंक कोरबा ब्रांच, नेहा एचडीएफसी निहारीका ब्रांच, पवन मि़श्रा इक्वाॅटास बैंक कोरबा ब्रांच, मनोज कौशिक इंडसएण्ड बैंक कोरबा ब्रांच, नमन मेशराम यूनियन बैंक टीपीनगर ब्रांच, रवि रंजन यूनियन बैंक आफ इंडिया मेन ब्रांच कोरबा, विजय दुबे ईडियन पोस्ट आफिस बैंक कोरबा, नीरज तिवारी एच डी एफ सी बैंक, राजन कुमार एचडीएफसी बैंक, उमेश कुमार यूनियन बैंक, दिनेश दत्ता एसबीआई बालको बा्रंच, प्रमोद कुमार एसबीआई करतला ब्रांच उपस्थित रहे।

Spread the word