November 22, 2024

कन्वेयर बेल्ट दुरूस्त कर कोयला परिवहन बढ़ाएंः एन.के.बिजौरा

कोरबा 17 जुलाई। विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एन के बिजौरा ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह डीएसपीएम राखड़ डेम व एचटीपीपी विस्तार परियोजना के कन्वेयर बेल्ट सिस्टम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षात्मक ढंग से कार्य करने के साथ प्लांट संचालन करने तथा कन्वेयर बेल्ट सिस्टम दुरुस्त रख कोयला परिवहन बढ़ाने कहा। ताकि संयंत्र में कोयला की कमी न हो सके।

प्रबंध निदेशक बिजौरा शुक्रवार को डीएसपीएम संयंत्र पहुंचे और प्लांट का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान कार्यपालक निदेशक एस के बंजारा ने प्लांट की गतिविधियों से अवगत कराते हुए पूरी जानकारी दी। बाद में राखड़ डेम का निरीक्षण करते राख उड़ने पर रोक लगाने कहा। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्लांट संचालन में किसी तरह की दिक्कत न आए, इसलिए सुरक्षात्मक ढंग से कार्य करते हुए बिजली उत्पादन किया जाए। जरूरत के सामानों की कमी होने पर जानकारी प्रदान करे। एचटीपीपी में कोयला आपूर्ति बार-बार बाधित होने पर एमडी बिजौरा ने कुसमुंडा तक कन्वेयर बेल्ट सिस्टम का निरीक्षण किया और तकनीकी खराबी दूर कर निर्बाध रूप से कोयला परिवहन करने एचटीपीपी के अधिकारियों से कहा। उन्होंने कहा कि बारिश होने पर कोयला आपूर्ति बाधित होती है, इसलिए स्टाक बढ़ाने पर जोर दिया जाए। नियमित कोयला आपूर्ति होते रही, इसलिए कन्वेयर बेल्ट सिस्टम को दुरूस्त करने आवश्यक मरम्मत कार्य कराए जाएं। इस मौके पर एचटीपीपी के कार्यपालक निदेशक आरके श्रीवास समेत सभी अतिरिक्त मुख्य अभियंता, विभाग प्रमुख, अधीक्षण यंत्री व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the word