December 26, 2024

कोरबा – मोबाइल रिपेरिंग सेंटर में चोरी.. 50 से 60 हजार का माल पार

करतला। बीती रात ग्राम बरपाली में कोरबा मोबाइल के नाम से संचालित मोबाइल दुकान में चोरी हो गई। मोबाइल दुकान के संचालक मोहम्मद अली ने बताया कि वह रोज की तरह कल शाम 7:30 बजे के आसपास अपनी मोबाइल शॉप को बंद करके अपने घर गया था और सुबह जब वह आया तो उसने पाया कि उसके दुकान का ताला टूट चुका है और जब उसने शटर उठाकर अंदर देखा तो अंदर काफी सामान बिखरा हुआ था और वह जो मोबाइल विक्रय के लिए लाया था वे नहीं थे। उसने तत्काल 112 को सूचना दी।

मोहम्मद अली ने बताया कि उसकी दुकान से 3 नग एंड्राइड हैंडसेट, 3 नग नोकिया, 6 नग सैमसंग, एक नग इंटेल ,5 नग जियो मोबाइल तथा लगभग ₹5000 नगद की चोरी हुई है। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 50 से 60 हजार के बीच होगी।

Spread the word