December 23, 2024

कोरबा 18 जुलाई। पसान थाने की कोरबी चौकी क्षेत्रांतर्गत घुंचापुर के पटेल मोहल्ला निवासी एक महिला की सर्पदंश से गत रात्रि मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घुंचापुर के पटेल मोहल्ला निवासी बालकुंवर बाई पति इतवार साय यादव नामक अधेड़ महिला को गत रात्रि सोते वक्त करैत सर्प ने डस लिया। उपचार कराये जाने से पहले ही महिला की मौत हो गई। हालांकि परिजन उसे जिंदा समझकर पोड़ी सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word