रेलवे: नो पार्किंग में खड़े किए गये वाहनों पर हुई कार्रवाई
कोरबा 25 जुलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा स्टेशन के आसपास की व्यवस्था को कैसे ठीक किया जाए उसके लिए स्थानीय स्तर पर काम किया जा रहा है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने स्टेशन के ठीक सामने नो पार्किंग जोन में खड़े किए जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू की है।
बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले कोरबा स्टेशन से संबंधित सभी तरह की व्यवस्था को बेहतर स्थिति में लाने के लिए लगातार जतन किए जा रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक जिम्मेदारी दी गई है । इसी कड़ी में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को कहा गया कि वह स्टेशन के प्रवेश द्वार के सामने वाहनों का जमावड़ा बिल्कुल ना होने दें। इस स्थिति में आम यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से इस तरह की समस्याओं को लेकर रेलवे की जानकारी मिल रही है। इसलिए अब आरपीएफ के अमले ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को लॉक करना प्रारंभ कर दिया है। फिलहाल आरपीएफ के पास संसाधन के तौर पर केवल दो ही विकल लॉक उपलब्ध है। कार्रवाई करने के मामले में यह संसाधन नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे अनेक मामलों में वाहन चालकों पर पेनाल्टी की जा रही हैं जबकि कुछ मामलों में समझाइश देने का काम भी जारी है। संबंधित लोगों को बताया जा रहा है कि वाहनों को पार्क करने के लिए स्थान अधिसूचित किया गया है, हर हाल में उसका उपयोग किया जाए। अन्य स्थिति में नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।