December 24, 2024

हरेली महोत्सव 8 अगस्त को, परंपरागत कार्यक्रम होंगे मंदिर में

कोरबा 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति द्वारा 8 अगस्त को लोक पर्व हरेली महोत्सव मनाया जायेगा। इस मौके पर परंपरागत कार्यक्रम किये जायेंगे। छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर परिसर दर्री में यह आयोजन कोविड प्रोटोकाल के अंतर्गत होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री, विशिष्ट अतिथि महापौर राज किशोर प्रसाद सभापति श्यामसुंदर सोनी विशेष अतिथि एमआईसी सदस्य संतोष राठौर एवं पार्षद श्रीमती सपना चौहान होंगे। कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना के साथ आरंभ होगी। जिसमें प्रतीकात्मक रूप से गेड़ी दौड़, नारियल फेंक एवं फुगड़ी आयोजित होगी।

कार्यक्रम के लिए बैठक करने के साथ समिति गठित की गई। इस मौके पर वरिष्ठ संरक्षक इंजीनियर हरीश चंद्र निषाद, संरक्षक यू आर महिलांगे प्रदेश ध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान, प्रदेश महासचिव प्यारे लाल चौधरी विधि सलाहकार ं अधिवक्ता भोजराम राजवाड़े अधिवक्ता रजनीश निषाद संगठन सचिव संतोष शुक्ला, प्रचार सचिव आर के पांडेए कोषाध्यक्ष दिगंबर, सांस्कृतिक सचिव घनश्याम श्रीवास, सचिव रामाधार पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन जांगड़े, संतोष कुमार, देव कुमार बघेल,केआर केवट, थीरमन दास महंत,लखन देवांगन, हीरा दास महंत,गोपालदास,तरुण राठौर, सुरेश द्विवेदी, नरोत्तम पटेल, महिला समिति श्रीमती अमृता निषाद, श्रीमती कुसुम द्विवेदी, श्रीमती गीता महंत,श्रीमती सरिता चौधरी, श्रीमती माही शुक्ला, श्रीमती सांता कुंभकार, श्रीमती मुन्नी नायक, श्रीमती लता केवट, श्रीमती क्रांति सोनी, श्रीमती कामिनी निषाद, श्रीमती श्याम बाई एके आर टंडन,नरेंद्र नाथ श्रीवास, एसएन कुंभकार, निर्मल सिंह राज,सुनील सोना, दिनेश केवट, आर पी दुबे आदि उपस्थित थे।

Spread the word