October 5, 2024

बीमार मादा हाथी के स्वास्थ्य में सुधार नहीं, उपचार जारी

कोरबा 27 जुलाई। जिले के कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत पोरिया-अमलडीहा में बीमार व कमजोर उम्रदराज मादा हाथी का उपचार जारी है। डॉक्टरों द्वारा पिछले तीन दिनों से किये जा रहे उपचार का लाभ नहीं मिल सका है और हाथी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो सका है। वह पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही है। अभी भी जमीन पर चित पड़ी हुई है। बीच-बीच में मादा हाथी उठने की कोशिश जरूर करती है लेकिन ताकत नहीं लग पाने के कारण फिर जमीन पर गिर जा रही है।

ज्ञात रहे तीन दिनों पूर्व धर्मजयगढ़ क्षेत्र से बीमार उम्रदराज हाथी कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में पहुंच गई थी जिसे अमलडीहा के जंगल में ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में देखा था और इसकी सूचना वनमंडलाधिकारी कोरबा श्रीमती प्रियंका पांडेय सहित अन्य अधिकारियों को दी थी, जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसका उपचार शुरू करवाया था। उपचार के बाद पहले दिन हाथी अपने पैरों पर खड़ी जरूर हो गई, मगर दूसरे दिन फिर लड़खड़ाकर गिर पड़ी। डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। इसका कोई विशेष लाभ नहीं दिख रहा है। हाथी को ड्रिप चढ़ाकर ग्लूकोज व अन्य दवाईयां दी जा रही है। हाथी के पैरों पर खड़ा नहीं होने के कारण स्वास्थ्य में सुधार भी नहीं हो पा रहा है। इससे पहले भी मादा हाथी कुदमुरा रेंज के गुरमा जंगल आ गई थी तथा बीमारी व बुढ़ापे के कारण चल-फिर नहीं पा रही थी। उस समय भी वन विभाग द्वारा पशु चिकित्सकों से उपचार करवाया गया था। चिकित्सकों द्वारा गुड़ व दवा खिलाने के बाद हाथी ठीक हो गई थी और दो-तीन दिनों तक मांड नदी के किनारे विचरण करने के बाद धरमजयगढ़ क्षेत्र में चली गई थी जो तीन दिन पूर्व वापस लौटकर कुदमुरा के अमलडीहा में बीमार हो गई है। जिसका इलाज चल रहा है।

Spread the word