October 5, 2024

तराईनार गांव में हाथियों ने उत्पात मचाते तोड़े दो मकान

कोरबा 27 जुलाई। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में बेकाबू हुए दंतैल हाथियों का उत्पात जारी है। बीती रात यहां मौजूद तीन दंतैल हाथियों ने रेंज के तराईनार गांव में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया और अंतकुंवर पिता प्यारेलाल व चंद्रिका नामक दो ग्रामीणों के मकान तोड़ दिए। इतना ही नहीं किसानों के खेत में लगे धान के थरहा, रोपा व अन्य फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया जिससे गुरुदास, रामसिंह, सत्य नारायण को हजारों रुपए की आर्थिक क्षति पहुंची है।

तराईनार में उत्पात मचाने के बाद दंतैल हाथी रात में ही पिपरिया व पसान पहुंच गए। वहां भी लगभग आधा दर्जन किसानों की फसल रौंदते हुए उसे तहस-नहस कर दिया। हाथियों द्वारा उत्पात मचाए जाने की सूचना पर बीटगार्ड मानिकपुरी ने अपने साथियों के साथ आज गांव पहुंचकर नुकसानी का सर्वे किया और रिपोर्ट तैयार की, जिसे रेंजर को सौंपा जाएगा। रेंजर इसे प्रकरण बनाकर मुआवजा के लिए डीएफओ के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

Spread the word