November 21, 2024

कोरबा: पुलिस हिरासत में युवक की मौत

कोरबा 30 जुलाई। जिले के करतला थाना पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया था। इस बीच उसे करतला थाना के लॉकअप में रखा गया था। इस दौरान उस युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जब पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को इसकी जानकारी युवक ने दी तो उसे उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में इलाज के लिएकोरबा 30 जुलाई। जिले के करतला थाना पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया था। इस बीच उसे करतला थाना के लॉकअप में रखा गया था। इस दौरान उस युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जब पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को इसकी जानकारी युवक ने दी तो उसे उपचार के लिए स्थानीय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 29 जुलाई  को हंसाराम राठिया पिता सुखसिंह राठिया 30 साल निवासी ग्राम अलोग थाना श्यांग को  295,323,506 के मामले में  स्थायी वारंटी था,वारंट की तामीली हेतु रात्रि लगभग 11 बजे थाना करतला मे लाया गया था। वारंटी ने आज सुबह न्यायालय में पेश करने से पहले अपनी तबियत खराब लगने की बात पुलिस को बताई। जिस पर थाना करतला के पुलिस स्टाफ वारंटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में इलाज के लिए ले गए जहां वारंटी को खून की कमी, लो ब्लड प्रेसर एवम पीलिया होने की जानकारी चिकित्सक के द्वारा दी गई। इलाज के दौरान हंसाराम राठिया की मृत्यु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में हो गई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप शव की पंचनामा करवाई गई और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया न्यायिक दंडाधिकारी और चिकित्सकों की टीम के द्वारा कराए जाने के लिए कारवाई की जा रही है।

Spread the word