September 21, 2024

चिटफंड पीडितों के आवेदन अब 20 अगस्त तक लिए जाएंगे

कलेक्टोरेट सहित तहसील कार्यालयों में भी लिए जा रहे आवेदन

कोरबा 06 अगस्त 2021. राज्य शासन ने चिटफंड पीड़ितों से आवेदन लेने के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है। चिटफंड पीड़ितों के आवेदन अब 20 अगस्त तक लिए जाएंगे। कोरबा के कलेक्टर कार्यालय सहित सभी सात तहसील कार्यालयों में भी चिटफंड से पीड़ित व्यक्तियों के आवेदन लिए जा रहे हैं। इन कार्यालयों में ऐसे आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त 2021 की गई है। जिले के चिटफंड या अनियमित वित्तीय कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से आवेदनों और समस्याओं के निराकरण के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री आशीष देवांगन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। छत्तीसगढ़ शासन गृह, जेल विभाग मंत्रालय के निर्देश पर जनसामान्य एवं निवेशकों से चिटफंड से संबंधित आवेदन लेने की अंतिम तिथि छह अगस्त 2021 निर्धारित किया गया था। लोगों की सहुलियत के लिए आवेदन लेने की तिथि बढ़ाया गया है।

Spread the word