September 21, 2024

विश्व स्तन पान दिवस पर जागरूकता रथ का हुआ शुभारंभ

कोरबा 06 अगस्त 2021. विश्व स्तनपान अभियान देशभर में एक से सात अगस्त तक चलाया जा रहा है। यह अभियान समुदाय स्तर पर लोगों में सही और समय पर स्तनपान के बारे में जागरूकता लाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत स्तनपान से संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए वर्ल्ड विजन इंडिया के सौजन्य से तीन जागरूकता रथों का शुभारंभ किया गया। जागरूकता रथ कोरबा के ग्रामीण इलाकों के 50 गांवो में जाकर पांच दिन तक भ्रमण करके बच्चे के जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान कराने और बच्चे को छह माह तक सिर्फ स्तनपान के महत्व के संबंध में जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार का काम करेंगे। इस जागरूकता रथ को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री ए. पी किस्पोट्टा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान परियोजना अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, वर्ल्ड विजन इंडिया के कार्यक्रम अधिकारी श्री शमूएल लाल, जिला समन्वय, स्पॉंन्सरशिप समन्वय तथा यूनिसेफ के जिला समन्वयक मौजूद रहे।

Spread the word