November 23, 2024

चरक जयंती के शुभ अवसर पर औषधीय पौधों का किया रोपण

कोरबा 14 अगस्त। श्रावण शुक्ल पंचमी आचार्य चरक जयंती के शुभ अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद जिला कोरबा एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में आयुर्वेदिक औषधीय पौधों का रोपण खरमोरा प्राथमिक शाला के सामने स्थित उद्यान में किया गया।
कोरबा 14 अगस्त। श्रावण शुक्ल पंचमी आचार्य चरक जयंती के शुभ अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद जिला कोरबा एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में महर्षि चरक जी के विचारों तथा लोक कल्याण की भावना से जन स्वास्थ्य के कल्याण हेतु आयुर्वेदिक औषधीय पौधों का रोपण खरमोरा प्राथमिक शाला के सामने स्थित उद्यान में किया गया।

चरक जयंती के अवसर पर डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने आचार्य चरक के बताए मार्ग के बारे में बताते हुये कहा की आचार्य चरक के बताये मार्ग में चलकर ही व्यक्ति निरोगी रह सकता है । उनके अनुसार सर्वदा हितकर आहार विहार का सेवन करने वाला सम्पूर्ण रूप से सोच विचार कर कार्य करने वाला विषय सेवन से आसक्त न रहने वाला, सम मनोवृत्ति रखने वाला, सत्यभाषी, क्षमावान, तथा आप्तों की सेवा एवं उनके उपदेशों का पालन करने वाला मनुष्य सर्वदा निरोगी रहता है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, डॉ.हेमंत पटेल, डॉ. राजेश कुमार राठौर के अलावा हिमालय फार्मास्यूटिकल के चक्रपाणि पांडे एवं कमल धारिया ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा सभीने मिलकर सर्वे भवन्तु सुखिनः की प्रार्थना के साथ सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की ।

Spread the word