December 24, 2024

दर्शनार्थियों से भरी पिकअप पलटी, 10 घायल व 3 गंभीर

कोरबा 14 अगस्त। तखतपुर से चैतुरगढ़ दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों की पिकअप सैला के डीएवी स्कूल के पास बेकाबू होकर पलट गई। घटना में 10 लोग घायल हो गए। इनमें 3 की गंभीर स्थिति देख उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। पाली पुलिस के मुताबिक कोसभट्टी तखतपुर से शुक्रवार को करीब 20 लोग चैतुरगढ़ मंदिर में दर्शन करने के लिए पिकअप में आ रहे थे।

शुक्रवार दोपहर में उनकी पिकअप पाली के सैला गांव के डीएवी स्कूल के पास पहुंची थी। इस दौरान रफ्तार अधिक होने के कारण ब्रेकर में पिकअप उछलकर बेकाबू हो गई। इससे सड़क से उतरकर पिकअप पलट गई। उसमें सवार 10 यात्री घायल हो गए। सभी को सीएचसी पाली में भर्ती कराया गयाए जहां से गंभीर रूप से घायल 3 लोग 26 वर्षीय हलषष्ठीए 18 वर्षीय कुमारी शशी और 39 वर्षीय उत्तरा बाई को सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। वहीं सामान्य रूप से घायल द्वारिका प्रसाद, मीनाक्षी, धनेश्वरी, प्रमोद कुमार, सरिता, परमेश्वरी, कलाबाई व छोटे लाल को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। पाली पुलिस ने मामले में पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Spread the word