November 22, 2024

लोन नहीं पटाने से बढ़ा कर्ज, युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा 24 अगस्त। शहर के पंप हाऊस में रहने वाले एक युवक ने लोन का किश्त नहीं पटने के कारण बढ़ते कर्ज से तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

सीएसईबी चौकी क्षेत्र के पंप हाऊस में काली मंदिर के पास रूपेश विश्वकर्मा 32 निवासरत था। जिसने शुक्रवार की दोपहर घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन को जब घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। सीएसईबी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के कारोबार चलाने के लिए पर्सनल लोन लेने और उसके न पटने की वजह से कर्ज के कारण तनाव में रहने का पता चला है। इसलिए इसी वजह से आत्महत्या किए जाने की आशंका है। मामले में आगे जांच-पड़ताल जारी है।

रूपेश विश्वकर्मा के बारे में पुलिस ने बताया कि वह शहर में विजन नेटवर्क का संचालन करता था। जो कोरोना काल में बंद हो गया। इसके बाद उसके द्वारा अन्य निजी कंपनियों के फ्रेंचाइजी लेकर कारोबार किया जा रहा था। पर्सनल लोन लेने व कार खरीदने से वह कर्ज में दबता गया। उसने घर बेचने की तैयारी की थी। घटना दिनांक को रूपेश ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी व बच्चे को अपने चाचा के घर घुमने के बहाने से ले जाकर छोड़ दिया था। वह काम से बाहर जाने और वापसी आने पर लेकर लौटने की बात कहकर निकला था। लेकिन दोपहर में वह घर गया जहां कोई सदस्य नहीं था। इस दौरान उसने फांसी लगा ली।

Spread the word