December 24, 2024

कटघोरा कोर्ट के जज के घर 2 लाख की चोरी

कोरबा 24 अगस्त। कटघोरा कोर्ट के जज गुरुवार को अपने ससुराल गए थे। जो रविवार की देर शाम लौटे। इस बीच चोरों ने उनके मकान में खिड़की के रास्ते घुसकर करीब 2 लाख की चोरी कर ली थी। मामले में पुलिस अब केस दर्ज कर जांच.पड़ताल कर रही है।

कटघोरा कोर्ट में रमेश चौहल जेएमएफसी प्रथम क्लास जज हैं, जो शहर में स्थित सीएसईबी के ऑफिसर्स कॉलोनी एबी टाइप के क्वाटर में निवासरत है। वे गुरुवार को अपनी पत्नी व बच्चे के साथ अपने ससुराल रायगढ़ गए थे। यहां से रक्षाबंधन मनाने के बाद देर शाम लौटे। मकान के दरवाजे के सामने की कुंडी लगी हुई थी। अंदर पहुंचने पर वे चौक गए। वहां खिड़की के लोहे का राड़ टूटा हुआ था और कमरे में रखे 3 अलमारी का दरवाजा भी टूटा था। इसमें से सोने-चांदी के जेवरात व कुछ दस्तावेज समेत कुल 1 लाख 99 हजार 5 सौ रुपए कीमत का मशरूका चोरी हो चुकी थी। जज रमेश चौहल ने चोरी की सूचना सीएसईबी चौकी में दी। पुलिस ने निरीक्षण किया। पुलिस लाइन से डॉग स्कवॉड को बुलाकर मदद ली, लेकिन सुराग नहीं मिला। कुछ संदेहियों को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Spread the word