October 2, 2024

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने व्हीआईपी, व्हीव्हीआईपी सुरक्षा-व्यवस्था के संबंध में पुलिस जवानों की मीटिंग ली

कोरबा 25 अगस्त। वीआइपी व वीवीआइपी की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जिले के पुलिस अधिकारी. कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि वीआइपी सुरक्षा के साथ इस बात का भी विशेष रूप से पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को ध्यान रखना चाहिए कि वीआइपी सुरक्षा पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण और गंभीर कार्य है, इसमें थोड़ी सी भी चूक भारी पड़ सकती है।

रक्षित केंद्र कोरबा के कांफ्रेस हाल में कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक कोरबाए भोजराम पटेल विशेष रुप से उपस्थित रहे। राज्यपाल के सिक्यूरिटी अधिकारी रह चुके एसपी भोजराम ने वीआइपी सुरक्षा को लेकर अपने अनुभव बांटे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में वीआइपी सुरक्षा, महत्वपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था है। सुरक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी चौकन्ना रहना चाहिए। कार्यशाला में वीआइपी सुरक्षा के विभिन्ना बिंदुओं पर पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान निरीक्षक सनत सोनवानी ने सेमीनार में भाग ले रहे जवानों को वीआइपी सुरक्षा में छोटी- छोटी कमियों की ओर ध्यान दिलाते हुए उस पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में वर्तमान परिपेक्ष्य में वीवीआइपी, वीआइपी सुरक्षा का महत्व एवं बुनियादी सिद्धांत, वीआइपी कारकेड, स्क्वाड आफिसर, मंच की सुरक्षा व्यवस्था, वीवीआइपी कैंप सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस एक दिवसीय सेमीनार में दो सहायक उपनिरीक्षक, सात प्रधान आरक्षक व 28 आरक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान रक्षित केंद्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, रक्षित निरीक्षक संजय साहू, सुबेदार भुवनेश्वर कश्यप व जिले के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

Spread the word