December 24, 2024

अब गढ़ कलेवा में लगेगें ठेले व दुकानें, गढ़ कलेवा होगा गुलजार

कोरबा 25 अगस्त। घंटाघर मैदान में अव्यवस्थित रूप से लगने वाले स्वल्पाहार ठेले व अन्य दुकानें अब गढ़ कलेवा में लगाई जाएंगी तथा गढ़ कलेवा की रौनक पुनः लौटेगी। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने अधिकारियों के साथ गढ़ कलेवा का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं को तत्काल दुरूस्त करते हुए घंटाघर मैदान में लगने वाले स्वल्पाहार ठेलों व दुकानों को तत्काल गढ़ कलेवा में शिफ्ट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

यहां उल्लेखनीय है कि घंटाघर ओपन थियेटर के समीप नगर निगम द्वारा गढ़ कलेवा का निर्माण कराया गया है, गढ़ कलेवा के लोकार्पण के पश्चात अव्यवस्थित रूप से लगने वाले स्वल्पाहार ठेलों व दुकानों के संचालकों को अपनी दुकानें, ठेले लगाने हेतु गढ़ कलेवा में स्थल आबंटित किए गए थे, जहांॅ पर उनके द्वारा निर्धारित स्थलों पर ठेले व दुकानें लगाकर व्यवसाय संचालित किया जा रहा था किन्तु कोरोना लाकडाउन के परिणाम स्वरूप ठेलों व दुकानों का संचालन बंद हो गया था, लाकडाउन के पश्चात इन ठेला संचालकों द्वारा अपने ठेलें व दुकानों को घंटाघर मैदान में पुनः अव्यवस्थित रूप से संचालित किया जाने लगा। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने जिला परिवहन अधिकारी श्री पाटले, उप पुलिस अधीक्षक टेऊफिक श्री एस.सी.एस.परिहार तथा निगम के अधिकारियों के साथ गढ़ कलेवा का निरीक्षण किया, घंटाघर मैदान में लगने वाले स्वल्पाहार ठेलों के संचालकों से चर्चा की तथा गढ़ कलेवा की व्यवस्थाओं को तत्काल दुरूस्त करते हुए स्वल्पाहार ठेलों व दुकानों को वहांॅ पर तुरंत शिफ्ट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। आयुक्त श्री शर्मा ने जिला परिवहन अधिकारी श्री पाटले, उप पुलिस अधीक्षक टेऊफिक श्री एस.सी.एस.परिहार तथा निगम के अधिकारियों के साथ दर्री बराज पुल का निरीक्षण किया तथा उसकी वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया।

Spread the word