October 2, 2024

सोनवानी होंगे दीपका थाना के नए प्रभारी, 27 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों इधर से उधर

कोरबा 25 अगस्त। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से तीन निरीक्षकए चार उपनिरीक्षकए छह सहायक उपनिरीक्षक समेत 27 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को इधर से उधर से किया है। दीपका थाना की जिम्मेदारी अब निरीक्षक सनत सोनवानी संभालेंगे। वहीं श्यांग थाना प्रभारी श्याम सिदार को करतला पदस्थ किया गया है।

दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह को पुलिस सहायता केंद्र रामपुर में पदस्थ किया गया है। वहीं उपनिरीक्षक में रमाशंकर मिश्र को पाली से उरगाए आनंद साहू को हरदीबाजार से बांकीमोंगरा,नवल साव को पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला से थाना प्रभारी श्यांग बनाया गया है। रजगामार थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नंदलाल राठिया को रीडर वन बनाया गयाहै। सहायक उपनिरीक्षक में गणेशराम महिलांगे को बाल्को से कोतवाली, पुरूषोत्तम उइके को हरदीबाजार से अजाकए विजय सिंह को दीपका से पसान, राजेंद्र राठौर को रक्षित केंद्र कोरबा से थाना पाली, सुरेश कुमार जोगी को बांकीमोंगरा से चौकी प्रभारी रजगामार, अजय सोनवानी को दर्री से प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला, प्रधान आरक्षक विरेंद्र भगत को बाल्को से पसान, रामनारायण रात्रे को कुसमुंडा से बांगो, अजय सिंह को बाल्को से पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर, संतोष सिंह को कुसमुंडा से कोतवाली, अशोक कुमार पांडेय को दर्री से पसान, मुकेश सिंह को दर्री से बांकीमोंगरा, आरक्षक सिमेंद्र सिंह दर्री से पसान, रामशरण यादव दर्री से बांकीमोंगरा, पवन कुमार चंद्रा रक्षित केंद्र से पुलिस सहायता केंद्र रामपुर, टंकेश्वर पटेल को करतला से रजगामार, राजेंद्र गभेल को करतला से उरगा, सुशील यादव को उरगा से रक्षित केंद्र कोरबा, संतोष तिवारी को बांगो व गौरव चंद्रा को बाल्को से रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है।

Spread the word