December 24, 2024

गैर अनुबंधित अस्पताल में भी इलाज करा सकेंगे सेवानिवृत कोल कर्मी

कोरबा 25 अगस्त। सेवानिवृत कोयला कर्मियों के पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम की कार्य योजना तैयार करने बोर्ड आफ ट्रस्टी की बैठक आयोजित की गई है। इसमें निर्णय लिया गया कि इलाज के लिए अनुबंधित किए गए अस्पतालों की सूची के साथ ही अन्य अस्पतालों में भी बीमार सेवानिवृत कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार इलाज करा सकेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत दर सीजीएचएस के मुताबिक राशि का भुगतान किया जाएगा।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल समेत कोल इंडिया की अन्य आनुषांगिक कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को बेहतर असीमित इलाज कराने के लिए श्रमिक संघ की पहल पर पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम नान एक्जीक्यूटिव सीपीआरएमएस. एनई लागू किया गया है। इसमें कर्मचारियों को अपने हिस्सेदारी का 40 हजार जमा करना था जबकि प्रबंधन की ओर से 18 हजार रुपये जमा कराया जाना था। निर्धारित अवधि तक सदस्य बनाने के बाद वर्तमान में स्कीम बंद कर ट्रस्ट बना कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। ट्रस्ट में प्रबंधन के साथ ही श्रमिक संघ के पदाधिकारी को भी शामिल किया गया है। मंगलवार को ट्रस्टी बोर्ड के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई है। इसमें स्कीम से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्यों ने संस्था बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कोल इंडिया डीपी विनय रंजन के नाम पर मुहर लगाई। इसके साथ ही बताया गया कि संस्था का बैंक खाता खुल गया है और सीपीआरएमएस एनई के तहत काटी गई जो भी रकम कंपनियों के पास है, इन राशियों को इस खाते में जमा किया जाएगा। साथ ही आनलाइन बिल जमा करने की व्यवस्था प्रक्रियाधीन है। बोर्ड के सदस्य वीएम मनोहर ने बताया कि सभा क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे और भुगतान की समयावधि तय की जाएगी। सीपीआरएमएस एनई के तहत काटी गई रकम का जिक्र एलपीसी में भी किया जाएगा, ताकि स्थानांतरण होने के कारण कर्मचारियों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जब तक सिस्टम भलीभांति कार्य नही करने लगता, तब तक हर तीसरे माह बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक-औद्योगिक संबंध विनय रंजन करेंगे। इस दौरान सीआईएल के निदेशक वित्त समीरन दत्ता, महानदी कोलफिल्ड्स लिमिटेड के निदेशक कार्मिक केशव राव, श्रमिक संघ प्रतिनिधियों की ओर से बीएमएस से राजीव रंजन सिंह, सीटू से वीएम मनोहर, एचएमएस से शंकर प्रसाद बहेरा व एटक से अशोक चंद्र यादव शामिल हुए।

Spread the word