October 2, 2024

बाइक से टकराई कार, दो की मौत, चार घायल

कोरबा 30 अगस्त। बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर रविवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें बिजली उत्पादन कंपनी कोरबा पूर्व के एक कार्यपालन अभियंता के इकलौते पुत्र की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी और बेटी भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनएच पर रविवार को दोपहर करीब 12.30 बजे यह हादसा हुआ।

सीएसईबी चौकी क्षेत्र के बी.टाइप कॉलोनी निवासी डीएसपीएम प्लांट कोरबा पूर्व के कार्यपालन अभियंता बालमुकुंद तिवारी के पुत्र प्रियांशु तिवारी 32 अर्टिका कार क्रमांक सीजी-12, आर 5623 से अपनी मां मंजू तिवारी 55 और बहन श्रेया तिवारी 25 के साथ पारिवारिक सिलसिले में रायपुर के अपने दूसरे घर जा रहे थे। इसी दौरान बिलासपुर-रायपुर एनएच पर हिर्री व हरदी गांव के बीच मंदिर के पास कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक से टकरा गई। इसके बाद तेज रफ्तार कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क किनारे घुस गई। इस हादसे के बाद कार चालक प्रियांशु तिवारी व उनकी मां मंजू तिवारी और बहन श्रेया तिवारी व अन्य घायलों को डायल 112 व एंबुलेंस की मदद से बिलासपुर सिम्स भेजा गया। जहां प्रियांशु तिवारी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि प्रियांशु की मां मंजू व बहन श्रेया तिवारी गंभीर है। मृतक प्रियांशु तिवारी पुणे में जॉब करते थे। बताया जा रहा है हाल ही में वे कोरबा आए थे। उनकी बहन श्रेया तिवारी उनसे छोटी है। वहीं प्रियांशु बालमुकुंद तिवारी के इकलौते पुत्र थे।

पुलिस के अनुसार कार से जिस बाइक क्रमांक सीजी .11 बीए 9591 से टक्कर हुई थी, उसमें सवार महिला की भी मौत हो गई है। जांजगीर-चांपा जिला के अगरतला थाना क्षेत्र के कोटगढ़ निवासी रतनलाल अपनी पत्नी संतोषी बाई व 8 वर्ष की बच्ची के साथ बाइक से जा रहा था। हाईवे पर हुए हादसे में रतन लाल की पत्नी संतोषी बाई की मौत हो गई। जबकि उसे व उसकी बेटी को भी गंभीर चोट लगी है। उन दोनों को भी सिम्स में भर्ती कराया गया है।

Spread the word