छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राज्यपाल ने पखांजूर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के मकान तोड़े जाने पर जांच कराकर कार्यवाही का दिया आश्वासन, अतिक्रमण हटाते समय मानवीय दृष्टिकोण का ध्यान रखें: सुश्री उइके Markanday Mishra July 17, 2020 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कांकेर जिले के पखांजुर विकासखंड में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय के मकान को बिना नोटिस के तोड़े जाने पर नाराजगी जाहिर की और उन्होंने पीड़ित पक्ष को शासन से जांच कराने का आश्वासन दिया है। राज्यपाल ने इस संबंध में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। राज्यपाल ने कांकेर के जिला कलेक्टर से दूरभाष में चर्चा कर इस विषय की जानकारी ली और कहा कि वर्तमान में बरसात का समय है। ऐसे में पर्याप्त समय दिए बिना किसी भी व्यक्ति के मकान को तोड़ा जाना उचित नहीं है। मुझे बताया गया कि श्री राय दिव्यांग है और उनकी पुत्री भी कैंसर बीमारी से ग्रस्त हैं। उनके साथ तथा अन्य प्रकरणों में भी अतिक्रमण हटाते समय मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जानी चाहिए। शासन को कोई भी कार्यवाही करते समय सामने वाले पक्ष को सुनने का पर्याप्त समय देना चाहिए और सभी पहलुओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया जाना चाहिए। राज्यपाल से आज राजभवन में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद लोकसभा मोहन मंडावी, पूर्व विधायक सुमित्रा मरकोले ने पीड़ित पक्ष पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय के साथ मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर बुल्डोजर चलाकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राय के मकान को तोड़ दिया है। जबकि इस मामले में एक दिन पूर्व ही नोटिस दिया गया था और पर्याप्त समय दिये बिना ही उस दिन ही रात 10 बजे अतिक्रमण हटाने का नोटिस दे दिया और अगले दिन दोपहर ही प्रशासन ने अतिक्रमण हटा दिया। इसके साथ ही कांकेर नगर में पुराने बस स्टैण्ड में सड़क बनाने के नाम पर वर्षों से व्यवसाय कर रहे व्यापारियों की दुकान पर बुल्डोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। जबकि इसी तरह के दूसरे मामले में अवैध कब्जा होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी नियमों को ताक पर रखकर सड़क की ऊंचाइयां मकानों की नीव से ऊपर निर्माण करवाया जा रहा है, जबकि उच्च न्यायालय ने छत्तीसगढ़ में एक मामले में रोक भी लगाई है। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से न्याय दिलाने का आग्रह किया है। Spread the word Post Navigation Previous गोधन न्याय योजना, हरेली त्यौहार पर 20 जुलाई से बेच सकेंगे गोबरNext सी एम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, गोठानों के संचालन के लिए स्वीकृत किये 10 करोड़ रुपये Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच का आरक्षण 28 दिसंबर को Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ विष्णु की पाती ने महिलाओं के जीवन में दी खुशियों की सौगात Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं Admin December 23, 2024