राष्ट्रीय किक बाक्सिंग में खिलाड़ियों ने जीते सात पदक
कोरबा 4 सितम्बर। गोवा में आयोजित वाको इंडिया सीनियर राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ियों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए जिले की टीम ने एक स्वर्णए एक रजत व पांच कांस्य समेत कुल सात पदत जीते हैं। प्रतिभावान खिलाड़ी अशोक साहू ने अपने ईवेंट फुल कांटेक्ट में स्वर्ण पदक हासिल कर कोरबा को गौरवांन्वित किया है।
वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में गोवा किकबाक्सिंग एसोसिएशन की ओर से वाको इंडिया सीनियर नेशनल किकबाक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। 26 से 29 अगस्त तक आयोजित बैडमिंटन हाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मापुसा में हुई स्पर्धा में जिले के खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की। इस प्रतियोगिता में वीर पटेल, रमेश साहू, शुभम दास, घनशयाम जायसवाल, नमन सिंह मरावी, ओमकार मालिक, विश्वजीत सिंह, राजेंद्र यादव, अनुज यादव ,राजेन्द्र निर्मलकर, रायगढ़ प्रणय शंकर शुक्ला, मो गुलाम, पीयूष सिंह राजपूत, हरि शंकर यादव, बुद्ध देव, विक्रम सिंह, प्रवीण बंजारे, वीरेंद्र, मीना पाल, पंकज कश्यप, शुभम रजक, दुर्गेश पटेल,मनीष निर्मलकर, अभिषेक तिवारी, व्यंकटेश दास मानिकपुरी, हेमंत मानिकपुरी, नरेंद्र साहू, सागर जायसवाल, राजीव सकलानी, सौरभ साह भावना बंजारे, नम्रता बंजारे, योगेश भलावी, किशन देहरे, निधि गनवीर, अंशु घृतलहरे, पूर्णिमा साहू, राजीव साहू, रीना साहू, जतिन वर्मा, मनीष वर्मा, थानेश्वर यादव, नीलेश कुमार, राकेश साहू, गौतम रामकुमार, सुषमा सपहा, बरखा राजपूत, शुभांगी, जा.वी व सुषमा ध्रुव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आफिसियल के रूप में सचिव आकाश गुरुदीवान, अजीत कुमार शर्मा, गौरव कोशले, पूजा पांडेय व रंजना तिर्की उपस्थित रहे।
कोरबा से अशोक साहू ने 51 किलोग्राम फुल कांटेक्ट में स्वर्ण पदक, भूपेन्द्र पटेल ने 60 किलोग्राम फुल कांटेक्ट में रजत पदक, शानू मेहराज ने 63.5 किलोग्राम लो.किक में कांस्य पदक, प्रभात कुमार साहू ने 67 किलोग्राम लो.किक में कांस्य पदक, मयंक डड़सेना ने 45 किलोग्राम पाइंट फाइट में कांस्य पदक, चांद साहू ने 71 किलोग्राम लो.किक में कांस्य पदक, अभिषेक खांडेकर 91 किलोग्राम फुल कांटेक्ट कांस्य पदक जीता है। इसी तरह रायगढ़ से ममता सिंह, बिलासपुर से आकाश मौर्या, मुंगेली से तिलककांत ने कांस्य, रायपुर से मनीष बाग ने रजत, शिवानी वैष्णव, दीकेश्वरी ने कांस्य पदक व धमतरी की दरफशा परवीन ने रजत पदक प्राप्त किया।
स्पर्धा में देश भर के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 1575 खिलाड़ियों व 200 आफिसियल ने हिस्सा लिया। इनमें छग के कोरबा, मुंगेली,रायगढ़, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, रायपुर व अन्य जिलों के 62 खिलाड़ियों, छह अधिकारियों ने फेडरेशन के नियमानुसार विभिन्ना वजन वर्ग व इवेंट्स में हिस्सा लिया। राज्य के खिलाड़ियों की पदक तालिका में एक स्वर्ण, चार रजत व नौ कांस्य पदक आया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग संघ के संस्थापक तारकेश मिश्रा, अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष,सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, सीएम, किकबाक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीति मिश्र व जुनैद आलम ने हर्ष व्यक्त किया है।