December 23, 2024

जेबीसीसीआई की बैठक के बाद कोयला कर्मचारियों के बोनस पर होगी चर्चा

कोरबा 4 सितम्बर। कोयला कर्मचारियों के वेतन समझौता के लिए अगली मीटिंग का इंतजार है। वहीं दूसरी तरफ बोनस को लेकर भी कोयला कर्मचारियों के बीच सरगर्मी बढ़ गई है। कोयला कर्मियों के बोनस को लेकर बैठक कब तक होगी। इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं, तो वहीं ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि भी इसको लेकर भी अपनी तैयारियां शुरू कर चुके हैं। ये भी संभावना है कि अगले कुछ दिनों में बोनस मुद्दे को लेकर ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि जल्द बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे, ताकि प्रबंधन के समक्ष मजबूती से बात रखी जा सकें। कोयला कर्मियों के वेतन समझौता की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन इसको लेकर अब तक सिर्फ एक ही बैठक हुई। इसमें यूनियनों ने 50 फीसदी बढ़ोत्तरी व अन्य सुविधाओं की मांग रखी है।

जेबीसीसीआई की अगली मीटिंग कब होगी यह तय नहीं है, लेकिन यूनियनों की तरफ से जिस तरह की जानकारी आई थी, उसके मुताबिक इसी माह बैठक होगी। इसके बाद कोयला कर्मियों के पीएलआर बोनस को लेकर बैठक होगी। फिलहाल इन दोनों के संबंध में बैठक की तारीख को लेकर यूनियन प्रतिनिधियों व कर्मचारियों को इंतजार है। कोयला क्षेत्र के जानकारों का भी कहना है कि बोनस भुगतान की राशि पर सहमति बनाने के लिए प्रबंधन इसी माह के अंतिम सप्ताह में बैठक बुलाने की तैयारी कर रही है। यूनियनों ने उम्मीद जताई है कि जेबीसीसीआई की दूसरी बैठक 15 से 20 सितंबर के बीच हो सकती है। इसको लेकर भी यूनियनों की अपनी तैयारी चल रही है। कोल इंडिया डीपी के साथ परिचय मीटिंग में भी यूनियन जल्द वेतन समझौता कराने व बोनस को लेकर चर्चा पर जल्द बैठक कराने की मांग कर चुके हैं।

Spread the word