हाथी ने बैल को पटककर उतारा मौत के घाट
कोरबा 6 सितंबर। पोला पर्व पर एक किसान के लिए कष्टदायी बन गया। पसान रेंज में हाथी ने बीजाडांड में एक ग्रामीण के बैल को सूड़ से उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी तत्काल मौके पर मौत हो गई, जबकि हाथियों ने अनेक किसानों के फसल को भी रौंद दिया है। जानकारी मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है।
जानकारी के अनुसार पसान रेंज के जलके सर्किल में इन दिनों 37 हाथियों का दल चार अलग-अलग समूहों में घूम रहा है। जिसमें से 8 हाथी बनिया गांव में, दो सिंदूरगढ़ में 25 बीजाडांड में तथा दो दंतैल पनगंवा में है। 25 हाथियों के दल ने बीती रात एक बैल को निशाना बनाते हुए उसे मारडाला। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक बैल यहां के जंगल में चारा चर रहा था, तभी उसका सामना खतरनाक हाथी से हो गया। हाथी ने उसे सूड़ से उठाकर पटक दिया। उसकी तत्काल मौके पर मौत हो गई। इतना ही नहीं दल में शामिल अन्य हाथी किसानों के खेतों में पहुंच गया और उनकी खरीफ फसल धान व मक्का को रौंद दिया। बनिया, सिंदुरगढ़ व पनगंवा में मौजूद हाथियों ने भी बीती रात उत्पात मचाया है। इन हाथियों ने कई ग्रामीणों के फसल रौंद दिया है। सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला आज मौके पर पहुंचा और नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की, जिसे रेंजर व डिप्टी रेंजर को सौपा जाएगा। ये अधिकारी मुआवजा स्वीकृति के लिए वनमंडल कटघोरा भेंजेगे।