November 7, 2024

जिले में 30 सितंबर तक च्वाइस सेंटर में बनेंगे निशुल्क आयुष्मान कार्ड

साढ़े पाँच लाख से अधिक हितग्राहियों ने बनवाया आयुष्मान कार्ड’

कोरबा 7 सितंबर। जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 30 सितंबर तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। पात्र हितग्राही अपने नजदीकी चॉइस सेंटर कॉमन सर्विस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। जिले में अब तक 5 लाख 81 हजार हितग्राहियों का राशन कार्ड बनाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने छूटे हुए हितग्राहियों को तय समय सीमा में आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अंत्योदय, प्राथमिकता राशन कार्ड धारी परिवारों को पांच लाख तक की निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। शेष राशन कार्ड धारी परिवार कार्ड से पचास हजार रुपये तक की निःशुल्क इलाज करा सकेंगे। पात्र हितग्राही अपना इलाज पंजीकृत सरकारी या निजी अस्पतालों में करा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए च्वाइस सेंटरों या कामन सर्विस सेंटरों से यदि पैसे की मांग की जाती है, तो हितग्राही इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 104 या 1455 में कर सकते हैं। हितग्राही स्वयं सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Spread the word