स्वामी आत्मानंद विद्यालय के लिए विधायक ननकीराम कंवर ने किया भूमि पूजन
कोरबा 9 सितम्बर : शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करतला में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू होने जा रही है। हिंदी माध्यम के अलावा अंग्रेजी माध्यम के पढ़ाई के लिए भवन का उन्नयन अंग्रेजी माध्यम के छात्र-छात्राओं के लिए भी किया जाएगा।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के उन्नयन भवन का भूमिपूजन आज करतला मुख्यालय में सम्पन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर शामिल हुए जिनके कर कमलों से जीर्णोद्धार के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम के छात्र-छात्राओं के लिए भवन का निर्माण किया जाना खनिज न्यास निधि से प्रस्तावित है।
जानकारी के अनुसार लगभग 1.55 करोड़ रुपये की लागत से पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर हिंदी तथा अंग्रेजी दोनो माध्यम के विद्यार्थियों को अध्ययन सुविधा प्रदान की जाएगी।
जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा ने बताया कि अब करतला में हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यमों से कक्षाएं संचालित हो सकेगी जिसके लिए जिला खनिज न्यास निधि से जिला प्रशासन ने राशि स्वीकृत की है।