November 23, 2024

पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर मुखर हुए उज्ज्वल दीवान, मिल रहा पुलिसकर्मियों के परिजनों का साथ

मुंगेली। 15 सितंबर 2021 पुलिसकर्मियों का वेतन 2800 रुपये ग्रेड पे करने एवं तृतीय श्रेणी पुलिसकर्मियों पर हो रहे अत्याचारों को बंद करवाने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नगर सेना का समान काम समान वेतन करने, सहायक आरक्षकों का समान काम समान वेतन करवाने तथा अन्य मांगों को लेकर आज उज्जवल दीवान मुंगेली पहुँचे और पुलिस परिवार से मिलकर परेशानियों से रूबरू हुए, पूरे छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों के हक के लिए अधिकार मिलने तक लड़ते रहने की बात कही इसमे पूरे छत्तीसगढ़ के पुलिस परिवार का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

➡️ तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग के ऊपर पुलिसकर्मियों के परिजनों को डराने-धमकाने का आरोप

इस मामले में पूर्व पुलिस कर्मी उज्ज्वल दीवान ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे एवम अन्य जिम्मेदारो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि 25-06-2021 को पुलिस कर्मियों के परिजनों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर रायपुर में धरना प्रदर्शन किया जाना था, किसी कारण आंदोलन न हो पाए जिसे रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों के द्वारा तरह-तरह के प्रयास किये गए,इसी दौरान दुर्ग की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे ने पुलिसकर्मियों के परिजनों को बुलाकर डराया – धमकाया गया है।

Spread the word