November 22, 2024

CGPSC ने जारी की राज्य सेवा परीक्षा 2019 की मेरिट लिस्ट

रायपुर 18 सितम्बर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को राज्य सेवा परीक्षा 2019 के विस्तृत समेकित मेरिट सूची (मेरिट / प्रावीण्यता के आधार पर) जारी की है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का लिखित परीक्षा दिनांक 15. 16, 17 एवं 18 मार्च 2021 को आयोजित किया गया तथा साक्षात्कार दिनांक 02/09/2021 से 17/09/2021 तक आयोजित किया गया। साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित 732 अभ्यर्थियों में से 02 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए। इस प्रकार कुल 730 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।

टॉप 10 के नाम :

1.नीरनिधि
2.सृष्टि चंद्राकर
3.सोनल डेविड
4.गगन शर्मा
5.रुचि शार्दुल
6.वर्षा बंसल
7.हर्षलता वर्मा
8.असरी मिश्रा
9.आकाश कुमार शुक्ला
10.मधुलिका
11.भानुप्रताप चंद्राकर
12.जितेश कुमार वर्मा
13.नूपुर उपाध्याय
14.आकांशा पांडेय
15.दीक्षा गुप्ता

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर 730 अभ्यर्थियों की समेकित मेरिट सूची जारी की जा रही है। विस्तृत समेकित मेरिट सूची (मेरिट / प्रावीण्यता के आधार पर) संलग्न है। उपर्युक्त मेरिट सूची अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांकों के योग के आधार पर तैयार की गई है। उपर्युक्त सूची चयन सूची नहीं है।

Spread the word