November 22, 2024

शंकराचार्य आ रहे छत्तीसगढ़, हिंदू धर्म की अलख जगाने युवाओं को करेंगे जागरूक

रायपुर 22 सितम्बर। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का छत्तीसगढ़ प्रवास 23 सितंबर को हो रहा है। वे 28 सितंबर तक छह दिवसीय प्रवास में धमतरी, रायपुर में विविध आयोजन, संगोष्ठी, पादुका पूजन समारोह में शामिल होंगे। युवा पीढ़ी को हिंदू धर्म की अलख जगाने के लिए जागरूक करेंगे। पीठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य झम्मन प्रसाद शास्त्री ने बताया कि पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी राष्ट्रोत्कर्ष अभियान हिंदू राष्ट्र संघ के तत्वावधान में हिंदू राष्ट्र स्थापना के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है।शंकराचार्य महाराज के सान्निध्य में भारत, नेपाल, भूटान को हिंदू राष्ट्र घोषित करने देशभर में संगोष्ठी के माध्यम से धर्म एवं राष्ट्र रक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस से 23 सितंबर को सुबह 5.30 बजे वे राजधानी पहुंचेंगे। रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालु उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद शंकराचार्य महाराज धमतरी के लिए प्रस्थान करेंगे। 24 एवं 25 सितंबर को धमतरी में नवनिर्मित श्री राधा कृष्ण भवन महालक्ष्मी ग्रीन में विशेष सत्संग एवं संगोष्ठी में शामिल होंगे।इसी श्रृंखला में 26 एवं 27 सितंबर को राजधानी में उनका कार्यक्रम होगा। 26 सितंबर को रावांभाठा के श्री सुदर्शन संस्थानम शंकराचार्य आश्रम में विशाल भव्य प्रांतीय संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है। 27 सितंबर को सभी सामाजिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि सदस्य शंकराचार्य आश्रम पधारेंगे।पीठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री ने सभी सनातन धर्म प्रेमी भक्तों से अपील की है कि इस दिव्य समारोह में सपरिवार पहुंचकर संगोष्ठी का लाभ उठा कर धर्म संस्कृति एवं हिंदुओं के प्रशस्त मान बिंदुओं की रक्षा के लिए योगदान दें। अपने अपने क्षेत्र से चयनित सभी युवाओं को धर्म एवं राष्ट्र के प्रति जागृति लाने के लिए सभी आगे आएं।

Spread the word