November 22, 2024

आठ दिन की होगी शारदीय नवरात्र, प्रज्ज्वलित होंगे मनोकामना दीप

कोरबा 29 सितंबर। शारदीय नवरात्र का पर्व इस बार नौ के बजाए आठ दिन की होगी। पर्व में नौ देवियों की अलग-अलग दिन पूजा करने का विधान है, लेकिन पंचमी और षष्ठी तिथि का संयुक्त संयोग होने से दो देवियों की एक ही दिन पूजा होगी। शहर के प्रमख सर्वमंगला सहित सभी देवी मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है।

नवरात्र को लेकर मंदिर प्रबंधन सहित भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है। कोरोना संक्रमण में आई में कमी को देखते हुए उत्सव आयोजन का उल्लास लौटने की संभावना बन गई है। सात अक्टूबर से शुरू हो रही शारदीय नवरात्र इस बार आठ ही दिन की होगी। इस संबंध में ज्योतिषाचार्य मूलचंद शास्त्री ने बताया कि नौ दिन होने वाली पूजा में पंचमी-षष्ठी का संयोग एक साथ होने से स्कंदमाता और कात्यायनी की पूजा एक साथ होगी। शास्त्री का यह भी कहना है कि ज्योतिष गणना के अनुसार पितृ पक्ष 15 दिन के बजाए 16 दिन का है, जिसका असर नवरात्र तिथि पर पड़ा है। आमतौर नवरात्र के दसवें दिन दशहरा होता है लेकिन इस यह पर्व नौवें दिन होगा। बहरहाल उत्सव के लिए अभी तक प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मंदिरों में ज्योति कलश दर्शन की अनुमति होगी। कोरोना संक्रमण चलते बीते वर्ष मंदिरों में ज्योतिकलश तो प्रज्ज्वलित की गई लेकिन मंदिर के बजाय वर्चुअल दर्शन की ही सुविधा दी गई थी।

सर्वमंगला मंदिर के पुजारी नमन पांडे का कहना है शारदीय नवरात्र में मनोकामना दीप प्रज्ज्वलन के लिए रसीद काटा जा रहा है। नौ हजार मनोकामना दीप जलाने की तैयारी मानकर रसीद काटी जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से नवरात्र के अवसर पर कोविड का जो भी नियम जारी की जाएगीए उसके अनुसार ही मंदिर में भक्तों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। शहर के अलावा कटघोरा, बालको, जमनीपाली, दर्री, छुरीकला, चैतमा, पाली, दीपका, बांकीमोगरा, बरपाली आदि में उत्सव की तैयारी चल रही है।

Spread the word