November 22, 2024

मानव श्रृंखला बनाकर मुख्य सड़क से शराब दुकान हटाने की मांग

कोरबा 2 अक्टूबर। नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 56 डंगनियाखार के पार्षद पद्मा साहू व भैरोताल की पार्षद सुरती कुलदीप के नेतृत्व में सर्वमंगला जोन कार्यालय के समीप प्रेमनगर से बलगी कॉलोनी तक मानव श्रृंखला बनाकर मुख्य सड़क किनारे संचालित शराब दुकान हटाने की मांग की गई।

पार्षद पद्मा साहू ने कहा कि भैरोताल की देशी शराब दुकान बलगी मार्ग किनारे संचालित है। आबादी क्षेत्र से दूर शराब दुकान का संचालन हो। कई बार आवेदन देने के बावजूद शराब दुकान नहीं हटाए जाने पर गांधी जयंती से एक दिन पहले शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया। मानव श्रृंखला बनाकर शराब दुकान का विरोध लोगों ने जताया। शराब दुकान के नजदीक लाखों की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया हैए लेकिन यह अब चखना घर बनकर रह गया है। पार्षद सुरती ने बताया है कि शराब से पूरा परिवार तबाह हो रहा है। इससे घर की महिलाएं ज्यादा प्रभावित हैए बच्चों का जीवन बर्बाद हो रहा है। आबादी क्षेत्र में भैरोताल की शराब दुकान संचालित होने से युवा वर्ग बिगड़ रहा है। घोषणा पत्र में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया गया था पर सत्ता में आने के बाद प्रदेश सरकार अब इस वादे से मुकर गई है। अक्टूबर गांधी जयंती पर शांतिपूर्ण ढंग से सरकार को लोगों से किया गया वादा याद दिलाई गई।

Spread the word