December 23, 2024

गांधी जयंती के अवसर पर होल्हाबाग नवयुवा समिति के युवाओं ने स्वच्छता अभियान चला लोगों को स्वच्छता के प्रति किया प्रेरित

मुंगेली। 02 अक्टूबर 2021 गांधी जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बांकी में होल्हाबाग नवयुवा समिति द्वारा नदी, तालाब, मुख्य चौराहा, मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया उसके उपरांत गांव में संचालित सभी दुकानदारों को डस्टबिन का वितरण कर उसका उपयोग करने प्रेरित किया गया। साथ ही पूरे गांव में स्वच्छता के संदर्भ में बेनर, पोस्टर्स लगा कर जन जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

इस अवसर पर होल्हाबाग नवयुवा समिति के नवनियुक्त संयोजक नागेश साहू ने लोगों को प्रेरित करते हुवे कहा की स्वच्छता कोई ऐसा कार्य नहीं है जो पैसा कमाने के लिये किया जाए बल्कि, ये एक अच्छी आदत है जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिये अपनाना चाहिये। स्वच्छता सबसे पुण्य का कार्य है जिसे जीवन का स्तर बढ़ाने के लिये एक बङी जिम्मेदारी के रुप में हर एक को अनुकरण करना चाहिये। हमें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरण की स्वच्छता, अपने आस-पास की स्वच्छता और कार्यस्थल की स्वच्छता आदि करनी चाहिये। समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन निर्मलकर ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा केवल गांधी जयंती के अवसर पर ही नही अपितु समय समय पर स्वच्छता अभियान चला लोगों को गांव को स्वच्छ रखने प्रेरित किया जाता है। जिसका परिणाम है कि हमारा गांव अन्य गांवों की अपेक्षा सदैव स्वच्छ नजर आता है।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक हरिओम सिंह, संयोजक नागेश साहू, अध्यक्ष पवन निर्मलकर, कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र साहू, मयंक केवर्त, योगेंद्र पूरी, अमित गिरी, यशवंत साहू, आशीष पूरी, मुकेश निर्मलकर, रिंकू यादव, अश्वनी निर्मलकर, संजय यादव, रंजीत पूरी, राघवेंद्र निर्मलकर, रामु साहू, जीवेश गोस्वामी, रमाकांत निषाद, लोकेश श्रीवास, राजू निर्मलकर, किशन निर्मलकर, करण निर्मलकर, यशवंत निर्मलकर सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word