November 21, 2024

लावारिस हालत में मिली एक हजार कोरोना एंटीजन कीट

कोरबा 3 अक्टूबर। पाली विकासखंड के ग्राम माखनपुर मुख्य मार्ग के बीच एक हजार कोरोना एंटीजन का कीट शुक्रवार को लावारिस हालत में मिली। राह से गुजर रहे राहगीर ने कार्टून में भरे किट को पाली थाने में जमा कराया। थाने से इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि किट जिले का नहीं है। वाहन से दूसरे जिला ले जाते समय वाहन से गिर गया होगा।

कोरोना की किट को कितनी सुरक्षा के साथ परिवहन किया जा रहा है इसकी पोल उस समय खुल गई जब माखनपुर के पास बीच सड़क में एंटीजन किट से भरे कार्टून पाया गया। मार्ग इस घटना ने पाली मार्ग की बदहाल दशा की हालत को बयां कर दिया है। बहरहाल सड़क में मिले कार्टून में पैकसाइजए क्वालिटी के अलावा एक्सपायरी 2023 का उल्लेख है। इस संबंध में पूछे जाने पर पाली के खंड चिकित्सा अधिकारी सीएल रात्रे ने बताया कि कोरोना किट मिलने की जानकारी मिली हैए जो हमारे विकासखंड का नहीं है। जिला मुख्यालय में इसकी जानकारी दी गई। बेच के आधार पर पता चला है कि यह जिले का नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है वाहन में ले जाते समय गिर गया है। अधिकारी रात्रे ने बताया कि किट अभी थाने में जिसमें बैच नंबर भी लिखा है। उन्होने बताया कि एक कार्टून में 40 डिब्बे होते हैं और प्रत्येक डिब्बे में 50 किट होता है। इस तरह कार्टून में कुल 1000 किट हैं। कार्टून में बेच नंबर भी लिखा। जिसके आधार पर जानकारी लेकर जिस जिले के लिए स्वीकृत हुई है वहां भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word