November 21, 2024

मधुमेह से बचाव के लिए आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनायें- डॉ. नागेंद्र शर्मा

कोरबा 3 अक्टूबर। विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की गवर्नर लायन मीता अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं रीजन 6 की रीजन चेयरपर्सन लायन संगीता सक्सेना के मार्गदर्शन में वर्ष 2021-22 के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट के अंतर्गत गांधी सेवा सप्ताह अभियान में मधुमेह सुरक्षा के तहत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क मधुमेह जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारतमाता एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर तथा उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

शिविर में मरीजों की जांच शुरू करने से पहले शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए अंचल के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने अनियमित दिनचर्या एवं बिगड़ते खान.पान को मधुमेह रोगीयों के बढ़ने का मुख्य कारण बताते हुये मधुमेह से बचाव हेतु आयुर्वेदिक जीवन शैली अपनाने को कहा। साथ ही उन्होंने मधुमेह रोगियों के लिये उपयोगी आहार विहार ऋतुचर्या दिनचर्या के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुये उससे संबंधित योगासन एवं प्राणायाम का भी व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया। शिविर में 58 मधुमेह रोगियों की निशुल्क रक्त शर्करा जांच करने के साथ साथ उन्हें मधुमेह रोग पर नियंत्रण एवं उससे निजात दिलाने हेतु मधुमेह की परीक्षित औषधि भी निशुल्क प्रदान की गई। शिविर में इंटरनेशनल लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233सी के रीजन 6 की रीजन चेयरपर्सन लायन संगीता सक्सेना, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की अध्यक्षा लायन गजेंद्र राठौड़, सचिव लायन शांता मडावे, कोषाध्यक्ष लायन आदिल खान, बीओडी मेंबर लायन सुधीर सक्सेना, लायन शिव जायसवाल, लायन लड्डन खान, लायन नुसरत खान, चिकित्सक सदस्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, लायंस क्लब बालको प्राइड की अध्यक्षा लायन आभा दुबे, सचिव लायन सोनल शाह, टेमर लायन ममता जैन के अलावा श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, नेत्रनन्दन साहू, अश्वनी बुनकर, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात तथा रोशन कुंजल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word