November 21, 2024

एसईसीएल की कोयला खदानों में डीजल की चोरी

कोरबा 3 अक्टूबर। साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की कोयला खदानों में पहले एक संगठित गिरोह खदान में घुस कर भारी वाहनों से डीजल चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। अब छोटे छोटे गिरोह इस काम में लग गए हैं। एसईसीएल को होने वाले नुकसान पर अंकुश नहीं लग सका है। अभी भी हर रोज कुसमुंडा, गेवरा व दीपका से लगभग 1500 लीटर डीजल की चोरी की जा रही।

पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के जाते ही अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने कवायद शुरू की गई। कोयला खदानों से होने वाली डीजल चोरी की घटना पर रोक लगाना सबसे बड़ी चुनौती थी। संगठित गिरोह का संचालन बिलासपुर में रहने वाला एक शख्स कर रहा था। इस गिरोह पर तो रोक लग गई, पर छोटे छोटे अलग अलग गिरोह तैयार हो गए हैं। अब दिनदहाड़े यह गिरोह पिकअप में खदान में घुसते हैं और डंपर से डीजल जेरीकेन में निकाल कर ले भागते हैं। कहने को तो एसईसीएल की विभागीय सुरक्षा कर्मी खदान में 24 घंटे तैनात रहते हैं, पर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने से बाज नहीं आते। यही वजह है कि सुरक्षा कर्मी चोरों के सामना करने से कतराते हैं। अभी कुछ माह पहले ही प्रधान सुरक्षा प्रहरी के पर डीजल चोरों ने प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

Spread the word