सीपीडीआइएल का दस फीसद शेयर बेचने का बीएमएस ने विरोध शुरू किया
कोरबा 3 अक्टूबर। कोल इंडिया की संबद्ध यूनियन सेंट्रल माइंस प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड सीपीडीआइएल का दस फीसद शेयर बेचने का भाजपा से संबद्ध यूनियन भारतीय मजदूर संघ, बीएमएस ने विरोध शुरू कर दिया है। संघ के केंद्रीय पदाधिकारियों ने चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा बना सीआइएल के चेयरमैन को पत्र सौंप दिया है।
कामर्शियल माइन नीलामी के समय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने श्रमिक संघ प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया था कि कोल इंडिया का भविष्य में विनिवेश नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद पिछले दिनों सीएमपीडीआइएल का 10 फीसद शेयर बेचने का निर्णय ले लिया गया। इससे कोयला कर्मियों के साथ ही श्रमिक संघ प्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। विनिवेश के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने आंदोलन की हुंकार भर दी। कोल इंडिया के अध्यक्ष ने पत्र लिखकर चरणबद्ध आंदोलन की नोटिस थमा दी। संघ के केंद्रीय महामंत्री अशोक सूर्यवंशी व अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह राठौर ने बताया कि केंद्रीय पदाधिकारियों ने आंदोलन करने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है। जन जागरूकता, धरना प्रदर्शन व हड़ताल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विनिवेश का संगठन पूरजोर विरोध करता है। कोयला कामगारों में भी इस मुद्दे को लेकर नाराजगी व्याप्त है। संगठन ने आगामी पांच से सात अक्टूबर तक सभी इकाइयों द्वारा द्वार सभा, गेट मीटिंग से लेकर जनजागरण करके प्रबंधन की अडियल रवैय्ये का विरोध प्रगट किया जाएगा। इसके बाद आठ अक्टूबर को कोल इंडिया की सभी संबद्ध कंपनियों के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।